KL Rahul's name from this series is in a lot of discussions as he once again told the selectors from his game that it was his fault to keep him out of the team. But there is another player in this match, who got a chance after 5 years and that player is England batsman Haseeb Hameed, whom England gave place in the team after 5 years but Hameed could not play even 5 balls in his innings. He also played his last match against India when he was only 19 years old.
इस सीरीज़ से के एल राहुल का नाम काफी चर्चाओं में है क्युकी उन्होंने अपने खेल से एक बार फिर चयन कर्ताओं को ये बता दिया की उन्हें टीम से बाहर बैठाये रखना उनकी गलती थी। लेकिन इस मैच में एक और खिलाड़ी है जिन्हे टीम ने 5 साल बाद मौका मिला है और वो खिलाड़ी है इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हसीब हमीद जिन्हें इंग्लैंड ने 5 सालों के बाद टीम में जगह दी मगर हमीद 5 गेंद भी अपनी पारी में नहीं खेल पाए। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी भारत के खिलाफ खेला था जब वो मात्र 19 साल के थे।
#IndvsEng2021 #HaseebHameed #IndianTeam